विद्यालय में मूक बधिर एवं मंद बुद्धि तथा अस्तिबाधित 06 से 14 वर्ष के छात्र / छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण दिया जाता है विद्यालय में ग्रामीण छेत्र से आये निःशक्त छात्र / छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है। निःशक्त छात्र / छात्रों की अपांग छात्रवित्ती का आवेदन तैयार कर स्वीकृति हेतु उप संचालक, पंचायत एवं समाज कल्याण को भेजी जाती है। वर्ष 2016 - 17 की अपंग छात्रवृत्ति की राशि स्वीकृत होकर रू 23,700 प्राप्त हुआ था। जिसे सबंधित छात्र / छात्राओं को दुर्ग के राष्ट्रीय महा सचिव सुश्री सरोज पांडेय के हाथो से चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।